---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

WTC: दूसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हलचल, तीसरे स्थान पर पहुंचा श्रीलंका, खिसक गया पाकिस्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने 246 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। श्रीलंका अब 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 18:41

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने 246 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। श्रीलंका अब 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला रोमांचक रही है, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। पाकिस्तान पहले टेस्ट में चार विकेट से जीत के साथ श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया था। इसने अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भाग लेने की संभावना बढ़ा दी थी, जबकि श्रीलंका नंबर 6 पर खिसक गया था। अब सीन पलट गया है। श्रीलंका 53.33 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान 51.85 के जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है।

---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका 71.43% के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया है, जिसके पास 70% अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने पर अंतर को बड़ा करने का मौका है। श्रीलंका की 246 रनों की जीत के सूत्रधार बाएं हाथ के प्रभात जयसूर्या थे, जो इस महीने की शुरुआत में अपने पदार्पण के बाद से टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं।

सिर्फ छह टेस्ट पारियों में उन्होंने 29 विकेट चटका डाले हैं, जिसमें चार पांच विकेट और एक 10 विकेट का मैच शामिल है। स्पिनर ने पहली पारी में 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाज बाबर आजम को 16 और आगा सलमान को 62 रन पर आउट किया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 32 ओवर में 117 रन देकर 5 विकेट चटका डाले।

पांचवें दिन बिखर गई टीम
मेजबान टीम ने धनंजय डी सिल्वा की 109 रन की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को 508 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। मेहमान टीम चौथे दिन के अंत में महज एक विकेट पर 89 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इमाम-उल-हक पांचवें दिन जल्दी आउट हो गए।

इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 78 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन सात ओवर के अंदर ही लय मेजबान टीम ने वापसी कर पाकिस्तान की टीम को धराशायी कर दिया। ब्रेक के बाद पाकिस्तान के लिए हालात तेजी से बिगड़े। अकेले कप्तान बाबर आजम क्रीज पर डटे रहे, वे 81 ​​रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की पूरी पारी 261 रनों पर आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने ये मैच 246 रनों से जीत लिया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 18, 2021 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें