---विज्ञापन---

WTC 2023 : गांगुली ने अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- ‘कौन कहता है ऑफ स्पिनर नहीं खेल सकता?’

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 9, 2023 16:01
Share :
WTC 2023 Final Sourav Ganguly Ravichandaran Ashwin

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक हरी पिच पर ऑफ स्पिनर को खिलाने में कोई परेशानी नहीं है।

अश्विन का प्लेइंग 11 में शामिल होना बेहतर होता – गांगुली

मैच के दूसरे दिन गांगुली ने कहा कि ‘आर अश्विन जैसे मैच विनर को प्लेइंग XI में शामिल ना कर भारत ने ट्रिक मिस कर दी है। ऐसा लग रहा है कि उनका प्लेइंग XI में शामिल होना बेहतर होता। क्योंकि जडेजा को दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जडेजा एक छोर से दबाव बना रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से रन आते गए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव नहीं बना।’

---विज्ञापन---

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में भी लिए हैं विकेट- गांगुली

गांगुली ने आगे कहा कि ‘कौन कहता है कि ऑफ स्पिनर हरी पिचों पर नहीं खेल सकता? याद रखिए कि उसने (अश्विन) विकेट सिर्फ सबकॉन्टिनेंट मैदानों पर नहीं लिए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट ले चुका है, मेरे लिए ग्रीन पिच पर वह असरदार साबित हो सकता था। मेरे हिसाब से वह ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी है।’

मैच का लेखा-जोखा

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा। वहीं भारतीय टीम की फिलहाल बल्लेबाजी जारी है। टीम ने अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 09, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें