Wrestlers Protest: देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से धरने पर बैठे हैं। पहलवान बृजभूषण सिहं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आज दिल्ली के इंडिया गेट पर पहवान शाम पांच बजे कैंडल मार्च निकालेंगे। इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी। धरने पर बैठे पलहवान 28 तारीख को नए संसद भवन के बाहर पंचायत लगाएंगे। इसी दिन संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होना है।
बृजभूषण सिंह का बयान
इस पूरे मामले पर हर दिन बृजभूषण सिंह का बयान आ रहा है। उन्होंने ने कहा कि मैं उनसे मिलने कभी नहीं जाऊंगा। पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं। वे षड़यंत्र के शिकार हैं। यह मामला यौन शोषण का नहीं, बल्कि गुड टच-बैड टच का है। जो पहलवान जंतर मंतर पर बैठे ही उनकी कुश्ती खत्म हो गई है।
और पढ़िए – Sabse Bada Sawal: क्या बृजभूषण शरण और पहलवानों के नार्को टेस्ट आ जाएगा पूरा सच?
इसके पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। पहलवानों इसे स्वीकार कर लिया है। सोमवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल-जवाब पूरा देश सुनें।
28 को महापंचायत होगी
विनेश फोगाट ने कहा कि हम मंगलवार से आंदोलन को तेज करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 मई को हम हरियाणा में एक कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद 28 को महापंचायत होगी। ये पंचायत संसद भवन के बाहर होगी। जिसका जिम्मा महिलाओं के हाथ में होगा।
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया पिछले 1 महीने से धरना दे रह हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By