---विज्ञापन---

World Cup 2023: जब सूर्यकुमार यादव कैमरामैन बनकर मुंबई की सड़कों पर उतरे, देखें मजेदार वीडियो

World Cup 2023 IND vs SL Surya kumar Yadav As cameraman on Mumbai streets: एक प्रशंसक ने कहा कि उन्हें सूर्या को बैटिंग करते देखना और कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल करते देखना अच्छा लगता है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 1, 2023 13:22
Share :
World Cup 2023 IND vs SL Surya kumar Yadav As cameraman on Mumbai streets
फोटो क्रेडिट- इंडियन क्रिकेट टीम इंस्टा पेज।

World Cup 2023 IND vs SL Suryakumar Yadav As cameraman on Mumbai streets: मुंबई में गुरुवार को खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले सूर्यकुमार यादव कैमरामैन बनकर मुंबई की सड़कों पर उतरे। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए कैमरामैन का कैरेक्टर प्ले किया। सूर्यकुमार यादव को कोई पहचान न ले, इसलिए उन्हें फुल स्लीव की शर्ट पहनी। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि कोई उन्हें टैटू के कारण पहचान न ले। पहचान छिपाने के लिए सूर्यकुमार यादव ने मास्क के साथ टोपी के साथ चश्मा भी लगाया। इसके बाद वे मरीन ड्राइव पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

सूर्यकुमार यादव ने एक शख्स से मुंबई के बारे में पूछा, फिर उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बातचीत की। उन्होंने पूछा कि मुंबई के कई क्रिकेटर भारतीय टीम में हैं, आप मैच में किसे सपोर्ट करेंगे? शख्स ने रोहित शर्मा का नाम लिया। इसके बाद एक महिला प्रशंसक ने मोहम्मद सिराज का नाम लिया। कई सवालों के बाद भी किसी ने उनका नाम नहीं लिया। इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव ने कई सवाल पूछे जिनके प्रशंसकों ने दिलचस्प जवाब दिए।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार को रवींद्र जडेजा भी नहीं पहचान सके

वीडियो की शुरुआत मुंबई के एक होटल से होती है। जब सूर्यकुमार यादव पूरी तरह तैयार हो जाते हैं, वे होटल के कॉरिडोर में निकलते हैं और रवींद्र जडेजा के दरवाजे पर नॉक करते हैं। अंदर से निकले रवींद्र जडेजा भी उन्हें नहीं पहचान सके। सूर्यकुमार यादव ने उसने पूछा भी कि क्या वे पहचान में आ रहे हैं, रवींद्र ने जवाब दिया, बिलकुल नहीं।

उधर, मरीन ड्राइव पर सवाल-जवाब के दौरान एक फैन ने सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी के बारे में बात की और कहा कि सूर्या को बल्लेबाजी में थोड़ा ऊपर आना चाहिए, वे उम्मीद करते हैं कि ऐसा होगा। एक प्रशंसक ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि फैन ने कहा कि वे सूर्या से अच्छी और धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद रखते हैं।

एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि उन्हें सूर्या को बैटिंग करते देखना और कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल करते देखना अच्छा लगता है। इस जवाब के बाद सूर्या अपना मास्क उतारते हैं, जिसके बाद फैन हैरानी से उन्हें देखने लगता है। इस दौरान सूर्या ने फैन के साथ फोटो क्लिक कराई और फिर कैमरामैन के रूप में अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया। बता दें कि टीम इंडिया कल यानी गुरुवार को 7वें ग्रुप स्टेज मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 01, 2023 12:41 PM
संबंधित खबरें