World Athletics Championship 2023 Indian Men’s Relay 4×400 Team: भारत की पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम रविवार, 27 अगस्त को हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही। मुहम्मद अनस, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल और राजेश रमेश की चौकड़ी ने शनिवार को क्वालीफाई करने के लिए एक एशियाई रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि खिताबी मुकाबले में वे ये जलवा बिखेर नहीं पाए और बिना मेडल लिए ही लौट गए।
अच्छी शुरुआत के बाद फिसली भारतीय टीम
खिताबी मुकाबले में अनस ने शुरुआत में अच्छी शुरुआत दी और पोडियम फिनिश सुनिश्चित करने की भारत की उम्मीदों को बरकरार रखा। हालांकि, जैकब वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके और दूसरे लैप के समापन पर पीछे से दूसरे स्थान पर रहे। जैकब के जबरदस्त प्रयास के बाद अजमल ने कोशिश की लेकिन वह तीसरे से आखिरी स्थान पर रहे। राजेश, जिनके कंधों पर दौड़ को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने सराहनीय प्रयास किया जिसके चलते टीम इंडिया ने रेस 2:59.92 सेकेंड के समय के साथ खत्म की। हालांकि वे पांचवे स्थान पर रहे।
यूएस ने जीता गोल्ड
यूएसए की टीम अपने प्रयासों के मामले में अभूतपूर्व थी और उन्होंने 2:57.31 सेकेंड के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। फ़्रांस अपने अंतिम प्रयास के मामले में भी शानदार रहा और 2:58.45 सेकेंड का समय लेकर उन्होंने रजत पदक जीता। ग्रेट ब्रिटेन ने कांस्य पदक हासिल किया, जिसने 2:58.71 सेकेंड में दौड़ पूरी की।
पदक ना मिलने के बावजूद टीम ने जीता दिल
भारत जमैका के ठीक पीछे रहा, जिसने अंतिम आउटिंग में भी धैर्य दिखाया, लेकिन 2:59.34 सेकेंड का समय लेकर चौथे स्थान पर कब्जा करने में ही सफल रहा। हालांकि भारत को पदक नहीं मिला लेकिन भारतीय चौकड़ी को अपने प्रयासों पर गर्व हो सकता है, जिसने 2022 में ओरेगॉन में विश्व चैंपियनशिप में जापानियों द्वारा बनाए गए 2:59.51 सेकेंड के एशियाई रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। ये पहली बार था जब भारतीय रिले टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हो।