Women’s World Boxing Championship: दिल्ली में चल रहे महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नातू घनघास ने मेडल पक्का कर लिया है। नातू घनघास 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। हरियाणा की 22 वर्षीय मुक्केबाज़ ने अपने क्वार्टर फ़ाइनल बाउट में जापान की मडोका वाडा पर आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) के दूसरे दौर में जीत हासिल किया। उनका कांस्य पदक पक्का हो गया है। भारतीय मुक्केबाज ने आक्रामकता के साथ खेला और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पंचों की झड़ी लगा दी।
Commonwealth Games champion boxer #NituGhanghas (48kg) assures #India of its first medal in the Women’s World Championships after reaching the semifinals in New Delhi.
#WWCHDelhi #WorldChampionships pic.twitter.com/Tdiy5PBqQI
---विज्ञापन---— All India Radio News (@airnewsalerts) March 22, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: कुलदीव यादव की गेंद पर हिल भी नहीं पाए Alex Carey, कर दिया क्लीन बोल्ड, देखें Video
मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन (50 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), जैसमीन लाम्बोरिया (60 किग्रा), लवलीना बोर्गोहेन (75 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और नूपुर श्योराण (+81 किग्रा) सहित सात भारतीय मुक्केबाज़ अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By