Women’s T20 WC: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से महज 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 15वें ओवर में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जब विकेट गिरा तो यहीं से पूरा मैच पलट गया।
हरमन ने हार के बाद रन आउट होने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं और जेमी जीत के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी रन आउट हो गई। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कोई नहीं हो सकता है।’
जेमी की बल्लेबाजी रही शानदार
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम इस तरह हारेंगे, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। हमने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। नतीजा हमारे पक्ष में भले नहीं रहा हो, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है। भले ही हमने आज शुरुआती विकेट गंवा दिए, लेकिन जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बधाई की पात्र है। जेमी ने हमें वह गति दी, जिसकी हम तलाश कर रहे थे। ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है।
Captain @ImHarmanpreet leading from the front 🫡🫡
Brings up a brilliant FIFTY off 32 deliveries.
Live – https://t.co/fVVsNjFbjU #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/HD3YFhvhxy
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2023
हम सबक से लेंगे सीख
हरमनप्रीत ने कहा कि शायद हम अपनी पूरी ताकत से नहीं खेले। हमने मिसफील्ड किया। हम इन सबकों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते हैं।
167 रन बना सकी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में गुरुवार को इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: रनआउट पर फूट पड़ा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, जमीन में फेंक दिया बल्ला, देखें वीडियो
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें