Women’s Junior Hockey Asia Cup 2023: भारत और साउथ कोरिया के बीच रविवार को वुमेंस जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ कोरिया की चुनौती थी। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम साउथ कोरिया को भारत ने 2-1 से हराया। इसी के साथ टीम ने पहली बार ये खिताब अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने किया पहला गोल
मैच में पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी गोल करने में नाकामयाब रही। हालांकि दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारत ने अटैकिंग मोड अपनाया और इसके चलते 22वें मिनट में उसे अनु की बदौलत एक गोल मिला। दक्षिण कोरिया ने हालांकि तीन मिनट बाद पार्क सियो यिओन के गोल की बदौलत स्कोर 1-1 कर दिया। जिसके बाद मैच के 41 वें मिनट में नीलम ने जिम्मा संभाला और दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को इस जीत पर बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई। टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है। उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है। उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”
पुरुषों ने भी जीता था जूनियर एशिया कप
बता दें कि इससे पहले पुरुषों का जूनियर एशिया कप खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने बधाई दी थी।