---विज्ञापन---

Women Asia Cup 2022: पाकिस्तान की ये 1 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ी भारी, 13 रनों से मिली करारी हार

Women Asia Cup 2022: थाइलैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया, जिसमें पाक टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभी पढ़ें – […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 8, 2022 10:54
Share :
Women Asia Cup 2022 Pakistan Women won by 13 runs against india
Women Asia Cup 2022 Pakistan Women won by 13 runs against india

Women Asia Cup 2022: थाइलैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया, जिसमें पाक टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

अभी पढ़ें Aus vs WI 2nd T20I: वाह क्या सिक्स है…Tim David ने ठोका 110 M का पॉवरफुल छक्का, देखने वाले हो रहे हैरान

---विज्ञापन---

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन निदा डार के बल्ले से आए। उन्होंने 37 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। पूजा वस्त्राकर को 2 सफलताएं मिलीं थीं।

20 ओवर भी नहीं खेल सकी टीम इंडिया

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.4 ओवरों में 124 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, मेघना और कप्तान हरमनप्रीत कौर सभी ने निराश किया। वहीं पाकिस्तान के लिए नसहरा संधू ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। सादिया इकबाल ने 2 और निदा डार ने भी 2 विकेट झटके, 1-1 विकेट तबु हसन और आईमन अनवर को भी मिला।

पाकिस्तान की जीत की होरी बनीं निदा डार

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की हीरो निदा डार बनीं। निदा ने पहले 56 रनों की पारी खेली। फिर गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने भारत के 2 अहम विकेट भी लिए। कुल 4 ओवर में उन्होंने 23 रन दिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है।

अभी पढ़ें Aus vs WI: वॉर्नर की कलाइयों का पॉवर, मारा तीर की तरह सीधा छक्का, देखें वीडियो

निदा डार का बयान

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद निदा डार ने कहा कि यह हमारे लिए धीमी शुरुआत थी। बिस्माह ने मुझसे कहा कि हमें साझेदारी करने की जरूरत है। यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा विकेट था। मुझे अपने मजबूत क्षेत्रों में हिट करने की जरूरत थी। मैंने उनसे (बिस्माह) कहा कि तुम सिंगल और डबल्स में जाओ। अंतिम तीन-चार ओवरों में यह कम स्कोरिंग था। हमें उस पहलू पर काम करने की जरूरत है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 04:22 PM
संबंधित खबरें