---विज्ञापन---

Wimbledon: नोवाक जोकोविच का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

नई दिल्ली: विम्बलडन में नोवाक जोकोविच ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह 350वां ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले तीसरे ख‍िलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच से पहले रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स यह उपलब्ध‍ि हास‍िल कर चुके हैं। विम्बलडन में पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने जॉर्डन थाम्पसन को 6-3, 7-6, […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 6, 2023 18:37
Share :
novak djokovic
novak djokovic

नई दिल्ली: विम्बलडन में नोवाक जोकोविच ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह 350वां ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले तीसरे ख‍िलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच से पहले रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स यह उपलब्ध‍ि हास‍िल कर चुके हैं। विम्बलडन में पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने जॉर्डन थाम्पसन को 6-3, 7-6, 7-5 से हराया। नोवाक जोकोविच और इगा स्विटेक अपने मैच जीतकर अगले दौर में बढ़ गए हैं। वहीं दो साल पहले की उपविजेता कैरोलिना प्लिसकोवा पहले दौर में क्वालिफायर से हार गईं।

‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के प्रदर्शनकारियों ने मचाया बवाल 

वहीं क्रिकेट की एशेज सीरीज के दूसरे मैच के बाद टेनिस प्रतियोगिता में भी ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया। प्रोटेस्टर्टस ने टेनिस कोर्ट पर पर नारंगी रंग के कागज के टुकड़े फेंककर मैच में बाधा पहुंचाई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नारंगी रंग के कागज सेंटर कोर्ट पर बिकने वाले सामान के डिब्बों में छिपाकर रखे थे। इसके साथ ही मैच में बारिश ने भी खलल डाला। इससे मैच का काफी समय बर्बाद हुआ।

क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल?

इंग्लैंड में इन दिनों ‘ऑयल प्रोटेस्ट’ चल रहा है। ब्रिटेन में जस्ट स्टॉप ऑयल नाम के एक ग्रुप द्वारा सरकार की नई तेल, गैस और कोयला नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी विरोध प्रदर्शन के तहत एशेज और WTC Final से पहले पिच को खराब करने की संभावनाएं सामने सामने आई थीं। ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ पर्यावरण के लिए काम कर रहे समूहों का एक संगठन है, जिसने पिछले 18 महीनों में यूके में प्रीमियर लीग फुटबॉल मैचों, रग्बी यूनियन के प्रीमियरशिप के फाइनल और विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप सहित कई हाई-प्रोफाइल खेल आयोजनों को बाधित किया है।

First published on: Jul 06, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें