---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

WI vs IND: द्रविड़ की ‘मास्टर क्लास’ में शिखर की मस्ती, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वनडे में वेस्टइंडीजा को क्लीन स्वीप कर दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से कब्जा जमाया। मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। धवन, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए नियमित कप्तान के रूप में भारत का […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 18:44

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वनडे में वेस्टइंडीजा को क्लीन स्वीप कर दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से कब्जा जमाया। मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। धवन, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए नियमित कप्तान के रूप में भारत का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद केएल राहुल कोरोना संक्रमित हो गए। ऐसे में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया।

पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में तीसरे वनडे में भारत की 119 रन की जीत के बाद, भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए ड्रेसिंग रूम में एकत्र हुए। रोहुल द्रविड़ ने वहां स्पीच दी। द्रविड़ ने कहा कि जिस तरह मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया, उससे इस टीम का जज्बा समझ आता है। द्रविड़ ने कहा कि इस दौरे पर हम यंग टीम के तौर पर आए थे। द्रविड़ ने शिखर धवन की तारीफ की।

---विज्ञापन---

द्रविड़ के भाषण के बाद कैमरे धवन की ओर खिंचे चले गए जो दीपक हुड्डा के पास बैठे थे। सलामी बल्लेबाज ने अपने भाषण की शुरुआत टीम के साथियों को बधाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देकर की। “मैं उन सभी सहयोगी स्टाफ और टीम के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारी मदद की है। बल्लेबाजी इकाई के साथ-साथ गेंदबाजी इकाई भी अच्छा है।

लेकिन धवन ने जिस तरह से वीडियो को खत्म किया वह बेहद शानदार था। धवन ने रोहित शर्मा सहित सभी से अनुरोध किया कि सब एक साथ आओ। धवन ने कहा कि करीब आओ और चिल्लाओ ‘हम कौन हैं? चैंपियंस ‘एक साथ।

 

First published on: Dec 20, 2021 08:41 AM
संबंधित खबरें