---विज्ञापन---

WI vs IND: अश्विन-जडेजा के आगे नहीं टिक पाए कैरिबियन बैटर, डेब्यू में चमके यशस्वी

WI vs IND: वेस्टइंडज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। पहला दिन टीम इंडिया के ऑफ स्पिन रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। उन्होंने टेस्ट करियर में 33वीं बार 5 विकेट लिए, जिसके चलते विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 13, 2023 09:14
Share :
IND vs WI

WI vs IND: वेस्टइंडज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। पहला दिन टीम इंडिया के ऑफ स्पिन रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। उन्होंने टेस्ट करियर में 33वीं बार 5 विकेट लिए, जिसके चलते विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट पूरे किए। वहीं जडेजा ने भी तीन विकेट लिए।

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का भी जमाया। विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए। दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

---विज्ञापन---

ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ईशान किशन ने डेब्यू किया। यशस्वी ने चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया। भारत से 2 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 21 साल के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल और 24 साल के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने अपने करियर का पहला टेस्ट खेला।

वेस्टइंडीज को ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करने आए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) पर नबाद हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 13, 2023 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें