---विज्ञापन---

WI vs IND 2023: इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से गदगद हैं रोहित शर्मा, तारीफ में कही बड़ी बात

WI vs IND 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। 20 जुलाई से दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला होना है। इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कप्तान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 19, 2023 14:25
Share :
WI vs IND 2nd Test
WI vs IND 2nd Test

WI vs IND 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। 20 जुलाई से दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला होना है। इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पहले डोमिनिका टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में किसी भी बड़े बदलाव से इनकार किया है। रोहित ने कहा कि खराब मौसम के कारण क्वींस पार्क ओवल ट्रैक के बारे में उन्हें स्पष्टता नहीं मिल पाई है, इसलिए टीम कॉम्बिनेशन पर फिलहाल ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन वे बहुत ज्यादा या बड़े बदलाव नहीं करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

मुझे नहीं लगता कोई बड़ा बदलाव होगा

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘जब हमने डोमिनिका में पिच देखी और परिस्थितियों को जाना तो हमें प्लेइंग इलेवन को लेकर पूरी स्पष्टता हो गई थी। यहां पोर्ट ऑफ स्पेन में हमारे पास स्पष्टता नहीं है, क्योंकि बारिश होने की बातें की जा रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव होगा। लेकिन जो भी परिस्थितियां उपलब्ध होंगी, उसके आधार पर हम इस पर फाइनल निर्णय लेंगे।’

यशस्वी जायसवाल को लेकर रोहित ने जताई खुशी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि खुशी है कि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी ने पहले टेस्ट में अपने मौके का पूरा फायदा उठाया। रोहित का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव देर-सवेर होगा, लेकिन सीनियर खिलाड़ी क्या भूमिका निभाते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों ने इसे अच्छी तरह से संभाला है। हमारी भूमिका उन्हें स्पष्टता देना है और बाकी काम चीजें पर निर्भर है।’

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 19, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें