नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने बड़े फैसले लिए हैं। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) के अनुसार, वेस्ट इंडीज की महिलाएं अब लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बिजनेस क्लास में सफर करेंगी। इसके साथ ही वे इंटरनेशनल मैचों के दौरान होटल्स में सिंगल रूम में रहेंगी। इससे उन्हें पुरुषों की टीमों के लिए ट्रैवल पॉलिसी के लेवल पर लाया जा सकेगा। मार्च में नए अध्यक्ष किशोर शैलो के चुनाव के बाद सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल की पहली बैठक में ये निर्णय लिए।
नई समिति का गठन
शालो ने कहा- “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महिलाओं का खेल लगातार विकसित हो रहा है। सीडब्ल्यूआई को आगे बढ़ना चाहिए। इन नीतियों और एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में दूसरी महिला को जोड़ना सही दिशा में कदम हैं।” CWI ने महिला खिलाड़ियों को समानता देने की दिशा में काम करने के लिए एक नई समिति भी बनाई है। इसे वुमंस क्रिकेट ट्रांसफॉर्मेशन कमेटी नाम दिया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी टीम
वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीईओ वेवेल हिंड्स ने कहा- हम अपने क्रिकेटरों के बीच काम के माहौल में अधिक समानता के लिए सीडब्ल्यूआई के इस कदम का स्वागत करते हैं। हम अगले चार साल की अवधि में अपने एमओयू के नवीनीकरण पर चल रही वार्ताओं में इसी तरह के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं। वेस्ट इंडीज की महिलाएं जून और जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी। इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। जहां वे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगी।