IPL 2023: गुजरात टाइटंस से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई है। अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी 6 विकेट से हार गई। इस हार के साथ टीम का इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया। विराट कोहली की शतकीय पारी बेकार गई। मैच में हार जीत लगी रहती है एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है। लेकिन नवीन-उल-हक ने सारी हदें पार कर दी हैं। RCB के IPL 2023 से बाहर होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे फिर से बवाल बढ़ सकता है।
और पढ़िए – IPL 2023 Play Offs: प्लेऑफ में इन चार टीमों के बीच होगा घमासान, देखें पूरा शेड्यूल
नवीन-उल-हक ने की हदें पार
नवीन-उल-हक ने RCB के आईपीएल से बाहर होने का मजाक उड़ाया है। LSG के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच तनातनी का दौर 1 मई को खेले मुकाबले से शुरू हुआ था। 20 दिन बाद 21 मई के मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी आमने सामने नहीं थे। फिर भी नवीन ने RCB को टारगेट किया, क्योंकि इस टीम के प्लेऑफ से बाहर होते ही उन्हें वो मौका मिल गया।
RCB का उड़ाया मजाक
नवीन-उल-हक ने आरसीबी की हार का मजाक बनाया। उन्होंने मैच के बाद एक इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें एक आदमी जोर-जोर से हंस रहा है। उसके ठहाके को लोगों ने झट से RCB की हार से कनेक्ट कर दिया जो कि लाजमी भी है।
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: ऑरेंज कैप के लिए फाफ-यशस्वी के बीच जंग, देखें रेस में कौन-कौन है शामिल
विराट के फैंस ये कयास लगा रहे थे कि बेंगलुरु गुजरात को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। ऐसे में एलिमिनेटर में एक बार फिर से आरसीबी का सामना लखनऊ से होगा। फैंस को विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर और नवीन उल हक देखने को मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें