India vs Afghanistan 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। जिसको टीम इंडिया ने 6 विकेट जीत लिया था। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है, हालांकि विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद उम्मीद है कि विराट दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे। कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा कि किस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी होगी।
विराट की वापसी से तिलक का कटेगा पत्ता!
पहले टी20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। पहले मैच में तिलक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनको बल्लेबाजी में शुरुआत तो काफी अच्छी मिली थी लेकिन तिलक इस लय को आखिर तक नहीं बना पाए। पहले टी20 मैच में तिलक वर्मा के बल्ले से 22 गेंदों पर 26 रन निकले थे। अपनी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 2 चौके और एक छक्का जड़ा था।
अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि दूसरे टी20 मैच को लेकर तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली दूसरे मैच में वापसी करेंगे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को टीम में एक बदलाव तो करना ही होगा।
Tilak Verma last 6 t20i innings.
---विज्ञापन---12 (10)
7 (2)
31 (24)
29 (20)
0 (1)
26 (22)These all scores come on batting friendly pitches. This Mi lobby babysitter getting selected for what ? pic.twitter.com/BnXqgY0Fjp
— S H A H I D. (@Irfy_Pathaan56) January 11, 2024
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी से अब्बास अफरीदी का क्या है रिश्ता? जिनको मिला डेब्यू का मौका
6 विकेट से जीता पहला मैच
पहले मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। 159 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारतीय टीम की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली।