विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए 14 साल बीत गए। साल 2008 में आज के ही दिन विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में विराट कोहली को नीली जर्सी मिली थी। अपने पहले मैच में विराट 12 रन ही बना पाए थे। लेकिन विराट ने इसके बाद क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया।
विराट ने शेयर की पोेस्ट
अपने 14 साल के करियर में विराट कोहली ने 23,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 70 शतक ठोके हैं। कोहली ने गुरुवार अपने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जिसमें उनके शानदार करियर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित क्षण थे। वीडियो में फैन्स 2011 विश्व कप में जीत के बाद कोहली को सचिन तेंदुलकर के साथ जश्न मनाते हुए भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बल्ले नहीं निकल रहे रन
विराट कोहली के लिए पिछले 2 साल अच्छे नहीं रहे। वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विराट के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था। तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद 68 मैचों में विराट कोहली ने 2554 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं।
एशिया कप में विराट कोहली टीम में लौटे हैं। विराट ने आराम लिया था। अब वो तरोताजा होकर लौट रहे हैं। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा। एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं। श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।