Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर कई बार हमें आनंद मिलता है वहीं कई बार हम हैरान भी हो जाते हैं। जैसे-जैसे मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है लोग हर तरफ का कांटेंट सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। यहां तक की स्पोर्ट्स के भी कई वीडियोज हर रोज शेयर होते हैं और कई बार तो सभी को हैरान भी कर देते हैं। इसी कड़ी में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल फुटबॉल खेलते समय एक बच्चे द्वारा किया गोल का वीडियो इन दिनों सूर्खियां बटौर रहा है और इसे जमकर देखा जा रहा है।
बच्चे ने चालाकी से दागा तूफानी गोल, कीपर भी रह गया दंग
फुटबॉल विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है और इसे बच्चे से लेकर बुढ़े तक खेलते हैं। फुटबॉल में किसी भी मैच को जीतने के लिए गोल दागना जरूरी है। गोल दागने के यूं तो कई तरीके होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा शानदार पेनल्टी में गेंद को गोलपोस्ट के बाहर ले जाना होता है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बच्चा पेनल्टी के समय दिमाग लगाता है और पहले बॉल के ऊपर से पैर घुमाता है जिससे कीपर चकमा खाकर जंप मार देता हैं वहीं इसके बाद बच्चा उसी पैर से किक मारकर दनादन गोल दाग देता है।
और पढ़िए – 37 की उम्र में थर्ड ईयर स्टूडेंट बना पाकिस्तान का बल्लेबाज, गाबा में किया था ऋषभ पंत जैसा कमाल
https://www.instagram.com/reel/CninKwdBGVV/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D
बच्चे की स्किल देखकर फैंस हुए हैरान
फुटबॉल के मजेदार गोल के इस वीडियो को ऑर्गेनिक पायलासिमर नामक एक इंस्टागाम हैंडल ने पोस्ट किया है। इस पर अब तक 46 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोग वीडियो को देखकर एकतरफ जहां बच्चे को सराह रहे हैं वहीं ये लीगल है कि नहीं इस पर भी सवाल उठा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर कमेंट करता है कि ‘बेहद चालाक, इंटरनेशनल फुटबॉल में ऐसा शॉट नहीं देखा।’ वहीं कई लोग बच्चे की नेमार से भी तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नेमार ने भी आजतक ऐसा नहीं किया, ये बच्चा समझदार है।’ वहीं एक यूजर लिखा रहा है कि ‘कहां हैं मेसी ?’
और पढ़िए – Virat Kohli के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
ये गोल सही है या गलत? जानें क्या कहते हैं नियम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गोल के वीडियो पर कई लोग ये भी सवाल पूंछ रहे हैं कि ये लीगल है या नहीं? इसी सवाल का जवाब हम आपको देने वाले हैं। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल के नियमों के मुताबिक ये लीगल नहीं जाएगा क्योंकि नियम ये कहते हैं कि पेनल्टी के समय फुटबॉलर को रिएक्शन टाइम में किक करना होता है और ये गोलकीपर के रिएक्शन पर निर्भर करता है एक बार कीपर कूद जाता है तो उसके बाद किक मारना लीगल नहीं है। नियमों में ये भी कहा गया है कि किक मारते समय आप घुटना मोड़ नहीं सकते हैं ऐसे में बच्चे द्वारा किए गया एक्शन सही नहीं माना जाता और ये गोल सही नहीं माना जाता।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें