---विज्ञापन---

WFI की नई कमेटी हुई सस्पेंड, तो पहलवान हुए खुश, विनेश और बजरंग का बयान आया सामने

Sports Ministry Suspends Sanjay Singh and Newly Elected Body of Wrestling Federation: WFI की नई कमेटी के सस्पेंड होने पर कुछ भारतीय पहलवानों के रिएक्शन सामने आए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 13:20
Share :
Vinesh Phogat Bajrang Punia Sakshi Malik Sports Ministry Sanjay Singh
भारतीय पहलवान। (Social Media)

Sports Ministry Suspends Sanjay Singh and Newly Elected Body of Wrestling Federation: हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ था। जिसका परिणाम 19 दिसंबर को आया। यहां संजय सिंह बाजी मारने में कामयाब रहे। जिसके बाद उन्हें डब्ल्यूएफआई का नया अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि, पहलवानों को यह फैसला रास नहीं आया और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

साक्षी मलिक जैसे कुछ बड़े पहलवानों ने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए रोष भी प्रकट किया था। मलिक ने तो रेसलिंग तक छोड़ने की धमकी दे दी थी। इसके अलावा कुछ पहलवानों ने अपने मेडल लौटाने की बाात कही थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WFI अध्यक्ष पर खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, संजय सिंह समेत पूरी नई बॉडी को किया सस्पेंड

साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, ‘मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं। वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नंदनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है। गोंडा बृजभूषण का इलाका है। अब आप सोचिए कि…’

---विज्ञापन---

साक्षी मलिक के पोस्ट पर बजरंग पूनिया ने भी अपना विचार रखा है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘खेल का मैनेजमेंट करने वाली कुश्ती फेडरेशन ने 24 घंटे के अंदर ही यह दिखा दिया है कि उन्होंने किसलिए फेडरेशन पर दबदबा बनाया है।’

सरकार के बड़े फैसले के बाद अब देश के पहलवान खुश हैं। देश की महिला पहलवान विनेश फौगाट का कहना है कि यह फैसला खिलाड़ियों के लिए अच्छा है। किसी सही व्यक्ति को फेडरेशन का अध्यक्ष बनना चाहिए। किसी महिला को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आसीन होना चाहिए, जिससे हम सबको शांति मिलेगी।’

बजरंग पूनिया भी सरकार के फैसले से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बिल्कुल सही है। देश की बहन-बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करने वाले लोगों का फेडरेशन से सफाया होना चाहिए।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें