नई दिल्ली: एशिया कप के आखिरी मैच में विराट कोहली केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए। अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। विराट ओपन करते हुए नाबाद 122 रन की पारी खेली। उनकी पारी में पूराने कोहली की झलक दिखी। विराट की पारी 12 चौकों और छह छक्कों से सजी थी। इस बीच के ये सवाल खड़ा हुआ कि विराट कोहली से क्यूं न टी20 में ओपन ही करवाया जाए।
अभी पढ़ें – IND vs AGF: विराट कोहली ने ठोका 71वां शतक, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया ये खास गिफ्ट
तो मैं खुद बैठ जाऊं क्या फिर?
मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल से कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो राहुल ने हंसते हुए जवाब दिया कि तो मैं खुद बैठ जाऊं क्या फिर? दरअसल एक पत्रकार ने केएल राहुल से सवाल किया कि आने वाली सीरीज़ और वर्ल्डकप में विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, तब केएल राहुल ने मज़ेदार जवाब दिया।
राहुल ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब हंसते हुए दिया और कहा कि तो मैं खुद बैठ जाऊं क्या फिर? राहुल के इस जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार भी हंस पड़े। केएल राहुल ने आगे कहा कि विराट कोहली का लगातार रन बनाना टीम के लिए काफी बेहतर है। राहुल ने इसी के साथ यह भी साफ कर दिया कि कोहली आगामी सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
Kl rahul on virat opening the innings in upcoming series
Along with #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/UcuN08ItzD— crickaddict45 (@crickaddict45) September 8, 2022
विराट का रन बनाना हमारे लिए बोनस
राहुल ने आगे कहा कि विराट का रन बनाना हमारे लिए टीम के लिए बहुत बड़ा बोनस है। वह पिछली 2-3 सीरीज से अपने खेल पर काम कर रहे हैं और यह खूबसूरती से सामने आया है। अगर आप इस तरह 2-3 पारियां खेलते हैं , आपको आत्मविश्वास मिलता है। खुशी है कि वह इस तरह से खेल सकें। ऐसा नहीं है कि वह केवल तभी शतक लगा सकता है जब वह ओपनिंग कर रहा हों। अगर वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हैं तो वह भी शतक बना सकता हैं और यह उस भूमिका के बारे में है जो टीम विराट से चाहती है।
अभी पढ़ें – IND vs AGF: विराट कोहली ने ठोका 71वां शतक, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया ये खास गिफ्ट
ओपनिंग में खुलकर खेलते हैं विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में कई सीजन में ओपनिंग करते नजर आएं हैं। ओपन करते हुए उन्होंने कई कमाल की पारी खेली है। विराट में इंटरनेशल क्रिकेट में नौ बार ओपनिंग किया है। जिसमें 400 रन बनाए हैं। पिछले कुछ वक्त से केएल राहुल की बल्लेबाजी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। टी-20 में उनकी धीमे स्ट्राइक रेट और लगातार रनों का सूखा की वजह से उनके बैटिंग एप्रोच पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By
Edited By