---विज्ञापन---

IND vs AGF: विराट कोहली ने ठोका 71वां शतक, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया ये खास गिफ्ट

IND vs AGF: गुरुवार को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ा। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी बनाई है। इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है। 70वें शतक से 71वें शतक के बीच […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 10, 2022 11:00
Share :
Anushka Sharma loving post on Virat Kohli 71st century
Anushka Sharma loving post on Virat Kohli 71st century

IND vs AGF: गुरुवार को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ा। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी बनाई है। इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है। 70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर काफी संघर्ष किया। उनका 71वां शतक 1020 दिन बाद आया है।

अभी पढ़ें Video: ‘क्या कंरू मैं बैठ जाऊं…’विराट कोहली से ओपनिंग कराने के सवाल पर केएल राहुल ने दिया गजब का रिएक्शन

---विज्ञापन---

विराट कोहली के फॉर्म में लौटने और 71वां शतक पूरा करने से फैंस में खुशी की लहर है। इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति, क्रिकेटर विराट कोहली की खास अचीवमेंट के को सोशल मीडिया पर एक प्यार भरी पोस्ट के साथ सेलिब्रेट किया है।

अनुष्का ने लिखा खास पोस्ट

इतना ही नहीं अनुष्का ने विराट के इस रिकॉर्ड शतक पर मैच से उनकी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘किसी भी चीज में और हर चीज में हमेशा तुम्हारे साथ.’ अपने नोट के साथ, अनुष्का ने हार्ट इमोजी भी लगाए हैं। आपको बता दें कि विराट ने अपनी यह सेंचुरी अनुष्का को डेडीकेट है।

अभी पढ़ें ‘पिछले साल जब हम हारे तो सब कहते थे ये विराट कोहली की गलती है’, पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप की हार पर उठाए सवाल

बेटी और पत्नी के लिए शतक किया डेडीकेट

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि ‘मैं ब्लेस्ड और ग्रेटफुल महसूस कर रहा हूं। पिछले ढाई सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं जल्दी ही 34 का हो रहा हूं। गुस्से वाली सेलिब्रेशन अब बीती बात है। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजें पर्सपेक्टिव में रखी हैं। वो अनुष्का हैं, ये शतक उनके लिए है और हमारी छोटी सी बेटी वमिका के लिए भी।’

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 09, 2022 12:38 PM
संबंधित खबरें