Rohan Bopanna Matthew Ebden US Open 2023: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली है। मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में उन्होंने निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट की फ्रांसीसी जोड़ी को मात दी। उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर फाइनल का रास्ता तय किया।
यूएस ओपन में अपने पहले और एकमात्र पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम डबल्स फाइनल में प्रवेश करने के 13 साल बाद 43 साल के युवा रोहन बोपन्ना ने इसे एक बार फिर से दोहरा दिया है। बोपन्ना/एबडेन ने 5 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हर्बर्ट/माहुत को 7-6, 6-2 से हराकर यूएस ओपन डबल्स फाइनल में प्रवेश किया। हबर्ट और माहुत 2015 के चैंपियन रह चुके हैं।
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसी के साथ रोहन बोपन्ना ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ओपन युग में पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। वह 43 साल और 6 महीने की उम्र में भारतीय दिग्गज यूएस ओपन फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
BREAKING:
---विज्ञापन---13 yrs after he entered his maiden & only Men's Doubles GRAND SLAM Doubles FINAL at US Open, 43 yrs young Rohan Bopanna does it AGAIN 🔥🔥🔥
Bopanna/Ebden knock OUT 5-time Grand Slam Champions Herbert/Mahut 7-6, 6-2 to storm into US Open Doubles FINAL. #USOpen pic.twitter.com/BUYz5GucqF
— India_AllSports (@India_AllSports) September 7, 2023
फाइनल में किससे होगा मुकाबला?
दो बार के गत चैंपियन राजीव राम (यूएसए), जो सैलिसबरी (ग्रेट ब्रिटेन) और मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन इवान डोडिग (क्रोएशिया), ऑस्टिन क्राजिसेक (यूएसए) के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। इसके विजेता का सामना फाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी से होगा। बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरेशी 13 साल पहले ब्रायन बंधुओं से हार गए थे। बोपन्ना अब 13 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।