नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 404 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अगर पहले दिन श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा थे, तो दूसरे दिन भारत के लिए आर अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर शाकिब अल हसन (3) को आउट किया।
अश्विन और कुलदीप को 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी देकर सुनिश्चित किया कि भारत 400 रन के करीब पहुंच जाए। अश्विन ने अर्धशतक लगाया और कुलदीप ने टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी अटूट लगने लगी तभी मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम ने दोनों बल्लेबाजों को तेजी से आउट करते हुए टेबल पलट दी।
उमेश यादव ने अंत में आकर तूफान मचाया
उमेश यादव ने अंत में आकर तूफान मचाया। उमेश ने सिर्फ अपनी दूसरी गेंद का सामना करते हुए अपना सब कुछ झोंक दिया और मेहदी को छक्का जड़ दिया, जिसकी दूरी 101 मीटर थी। अश्विन के आउट होने के बाद यह सही था और भारत अपने आखिरी दो विकेटों पर था। हालांकि एक बार जब कुलदीप पगबाधा आउट हो गए।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 15, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला
15 रन बनाकर नाबाद रहे उमेश यादव
लेकिन उमेश ने पीछे नहीं हटे और मेहदी का एक और बड़ा छक्का मारा, यह एक और 100 मीटर दूर जाकर गिरा। उमेश 10 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाकर नाबाद रहे। तीन साल पहले, 2019 के अक्टूबर में उमेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी। आज उमेश भी उसी राह पर थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By