नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में इस वक्त सूर्यकुमार जैसा शायद ही कोई बैटर है। डेब्य के बाद से सूर्या ने अपनी तपिश से पूरे दुनिया के गेंदबाजों को जला दिया है। आज उनके आगे गेंदबाजी करने से सारे गेंदबाज डरते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ने निर्णायक मैच मैच में एक बार फिर से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। टी20 क्रिकेट में सूर्या ने तीसरा शतक जड़ा। राजकोट के मैदान में उनके बल्ले ने आग उगला।
चहल ने सूर्या के हाथ चूमे
उनकी पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि इस बैटर को पहले क्यों नहीं मौका दिया गया। लेकिन जब से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है। हर इनिंग में अपने को साबित कर रहे हैं। अब तो हाल ऐसा हो गया है कि टीम इंडिया के गेंदबाज भी उनसे डरने लगे हैं। इस पारी के बाद भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार के हाथ चूम लिए और उनके बारे में बड़ी बात कही।
https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1611933320090378245?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1611933320090378245%7Ctwgr%5Ed831a49c86ac5494915adae78b9d9e1f2b956b62%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fyuzvendra-chahal-kisses-suryakumar-yadav-hand-and-says-he-is-lucky-that-they-are-in-the-same-team-ind-vs-sl-indian-cricket-team-au149-1650919.html
‘मैं खुशकिस्मत हूं कि उनकी टीम में हूं’
मैच खत्म होने के बाद चहल ने बात करते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि उनकी टीम में हूं। युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार की पारी को जमकर सराहा और और उनके हाथों को चूम अपनी आंखों से लगा लिया। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल अगल लेवल पर खेल रहे हैं। कोई भी उनके आगे नहीं आना चाहता।
करियर का तीसरा टी20 शतक
सूर्यकुमार ने राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया। सूर्यकुमार इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने तीन मैचों में 170 रन बनाए। ये उनका इंटरनेशल टी20 में तीसरा शतक है। पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में दूसरा शतक बनाया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें