नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। खबर मुताबिक टीम के दो स्टार प्लेयर्स दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक को रेस्ट दिया गया है। 8 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – Ind vs Aus: विराट कोहली के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, कह डाली ‘दिल की बात’
अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में फंस सकता है भारत
एक साथ टीम के तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से भारत अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में फंस सकता है। हार्दिक पंड्या की जगह स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह मिली है। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गयाा है।
हार्दिक पांड्या को दिया गया रेस्ट
हार्दिक ने अभी हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक 3 मैच में 190.90 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे। गेंद से उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप को देखते हुए पंड्या को आराम दिया गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्रेश रहें।
दीपक हुड्डा की पीठ में चोट
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच के समय बताया था कि दीपक की पीठ में चोट है और इसलिए वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। ये जानकारी हालांकि तीसरे मैच को लेकर ही थी लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इस चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। हुड्डा वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी चोट ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। पीटीआई को बताया कि शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर हो जाएंगे।
अभी पढ़ें – Ind vs Aus: अब भी विराट-रोहित के बीच है विवाद? इस वीडियो में छिपा है जवाब, देखें
भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने बाद अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर) में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। 2 अक्टूबर को दूसरा टी20 गुवाहाटी में और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैच भी खेलेगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By