---विज्ञापन---

दिल्ली में नहीं मिला टीम इंडिया को होटल, विराट कोहली टीम के साथ नहीं ठहरे, क्या है कारण?

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 1-0 से आगे है। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया को दिल्ली में होटल नहीं मिला है। G20 शिखर सम्मेलन और शादी के मौसम के कारण दिल्ली […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 16, 2023 22:58
Share :
Team India
Team India

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 1-0 से आगे है। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया को दिल्ली में होटल नहीं मिला है। G20 शिखर सम्मेलन और शादी के मौसम के कारण दिल्ली के सभी होटल बुक चल रहे हैं।

दिल्ली में नहीं मिला टीम इंडिया को होटल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में टीम इंडिया के ठहराने के लिए बीसीसीआई को दूसरी व्यवस्था करनी पड़ी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दिल्ली दिसंबर 2017 से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। आमतौर पर टीम इंडिया दिल्ली में होटल ताज पैलेस या आईटीसी मौर्या में ठहरती है। लेकिन इस बार वे नोएडा के पास होटल लीला में ठहरे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: विराट कोहली को देख क्रेजी हुए फैंस, पोर्स कार से प्रैक्टिस करने स्टेडियम पहुंचे, देखें वीडियो

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा “इस बार टीम एक अलग होटल में रह रही है जो दिल्ली के दूसरे हिस्से में है, होटल कड़कड़डूमा में है क्योंकि हमें आईटीसी मौर्य या ताज में रहने का मौका नहीं मिला। यह शादी के भारी मौसम और जी20 के कारण हुआ है।”

---विज्ञापन---

विराट कोहली अपने घर पर ठहरे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं रह रहे हैं। कोहली, जिनके परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं ने गुरुग्राम में अपने घर पर कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का फैसला किया। कोहली ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के लिए गुरुग्राम में अपने घर में रहने का विकल्प चुना। उन्होंने टीम प्रबंधन से इसकी अनुमति भी ली है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Feb 16, 2023 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें