T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने बीते दिन सभी टीमों के मैचों की शेड्यूल जारी किया। जिसके बाद ये साफ हो गया कि किस टीम का मैच किस दिन होगा और कौनसी टीम के साथ होगा। जिसके हिसाब से टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा और ये मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
इसके अलावा भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान के साथ 9 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान मैच के लिए अब स्टार स्पोर्ट्स ने मैच का एक पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में दोनों टीमों के कप्तानों को दिखाया गया है। पोस्टर सामने आने के बाद इस बवाल खड़ा हो गया है।
पोस्टर में रोहित की जगह दिखें हार्दिक
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर जो दोनों टीमों के कप्तानों वाला पोस्टर शेयर किया गया है। उसमे भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को दिखाया गया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के काफी सवाल उठ रहे हैं कि क्या टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
Star Sports poster for India Vs Pakistan T20 World Cup match. pic.twitter.com/7tndrKPUqD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2024
दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और न ही उनकी टीम में वापसी को लेकर कोई अपडेट है। पिछले एक साल से हार्दिक पांड्या ही टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते आ रहे हैं लेकिन अब हार्दिक चोट के चलते टीम से बाहर है और उम्मीद लगाई जा रही है कि 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- BCCI ने किया टीम इंडिया के खास स्क्वॉड का ऐलान, रजत पाटीदार और सरफराज खान की एंट्री
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टी20 विश्व कप 2024
इस बार टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करने वाले हैं। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया। पहले ग्रुप में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाड़ा की टीमों को रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड के साथ होगा। ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टीम इंडिया को पाकिस्तान से ही कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।