T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस बीच आईसीसी ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए सभी अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 16 अंपायर शामिल किए गए हैं, इनमें नितिन मेमन अकेले भारतीय हैं। वह आस्ट्रेलिया भी पहुंच चुके हैं। इस साल भी उन्हीं सभी अंपायर्स को मौका मिला है, जो आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 में शामिल थे।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 अंपायर करेंगे अंपायरिंग
आईसीसी ने एक बयान जारी है। जिसमें कहा गया कि ‘कुल 16 अंपायर टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे। रिचर्ड केटलबरो, नितिन मेनन, कुमार धर्मसेना और मराइस इरास्मस ने 2021 फाइनल में अंपायरिंग की थी, जब आस्ट्रेलिया ने पहला टी20 विश्व कप जीता था’।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में मुख्य रैफरी होंगे रंजन मदुगले
आईसीसी मैच रैफरियों की पेनल के मुख्य रैफरी रंजन मदुगले भी चार पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से हैं, जो मैच रैफरी होंगे। इनमें मदुगले के साथ जिम्बाब्वे के एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और आस्ट्रेलिया के डेविड बून शामिल हैं।
अभी पढ़ें – IND Vs SA: एक गेंद पर आउट हुए साउथ अफ्रीका के 2 बल्लेबाज, फिर भी नहीं गिरा कोई विकेट, जानें
ICC मेंस T20 World Cup 2022 के लिए मैच अधिकारी
मैच रेफरी– एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले
अंपायर– एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रज़ा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफ़ानी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे , मरैस इरास्मस, माइकल गफ, नितिन मेनन, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By