नई दिल्ली: भारतीय टीम मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया निकल गई है। टीम इंडिया पहले इतनी जल्दी नहीं जाने वाली थी, लेकिन कुछ बदलाव के बाद पहले जाना पड़ रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ने सीधे पर्थ के लिए उड़ान भरी। टीम इंडिया के 14 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ी। जसप्रीत बुमराह की सीट खाली रही।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: ‘ये है मेरा लक्ष्य…’, वनडे सीरीज से पहले कप्तान शिखर धवन ने बताया फ्यूचर प्लान
भारतीय खिलाड़ी पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे फिर वहां से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे। T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल हैं। BCCI ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने से पहले की तस्वीरें शेयर की है। सामने आई तस्वीर में सिर्फ 14 खिलाड़ियों के ही चेहरे दिख रहे हैं, जबकि T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ था।
विराट कोहली का जोश हाई
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। कोहली के साथ हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल दिख रहे हैं। टीम इंडिया को पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच मलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया सबसे पहले पर्थ पहुंचेगी। यहां 13 तारीख तक कैम्प लगेगा। इस दौरान दो वॉर्म-अप मैच भी खेले जाएंगे। इन दोनों वॉर्म-अप मैचों की व्यवस्था बीसीसीआई ने खुद की है जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे। यह दोनों मैच 10 और 12 अक्टूबर को होंगे।
अभी पढ़ें – IND VS SA ODI: ‘फ्रॉम टीम इंडिया…’, पहले वनडे में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी?
चार वॉर्म-अप मैच खेलेगा भारत
इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ दो वॉर्म-अप मैच खेलेगा। ये दोनों मैच 17 और 19 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 12 अक्टूबर
बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें