T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है लेकिन अभी भी भारतीय टीम को जसप्रीम बुमराह की जगह कौन खेलेगा इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। बुमराह की जगह टीम में शामिल किए जाने की रेस में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी आगे चल रहे हैं। वहीं इसे लेकर कई क्रिकेटर्स अपनी राय भी बयां कर रहें हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपना दो टूक फैसला सुना दिया है।
सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को किया सपोर्ट
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस्मेंट पर बोलते हुए सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज का सपोर्ट किया है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में अपनी बात रखी और कहा कि हाल के समय में सिराज ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और उसे इसका फल जरूर मिलना चाहिए।
अपनी बात रखते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं सिराज के लिए जाऊंगा क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, शमी कुछ समय से नहीं खेले हैं और एक विश्व कप में सीधे उनका चयन होना उनके खिलाफ जा सकता है, हालांकि कुछ अभ्यास मैच मिलने वाले हैं। अभी तक, किसी को भी 15वें खिलाड़ी के रूप में नहीं चुना गया है।
वहीं सुनील गावस्कर ने आगे ये भी क्लीयर किया कि उन्हें शमी की गुणवत्ता पर कोई संदेह नहीं है। गावस्कर ने कहा कि ‘उनकी गुणवत्ता पर कोई संदेह नहीं है, बस तथ्य यह है कि उन्होंने (शमी) हाल के समय में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. कोविड के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह शमी या सिराज ? सुनील गावस्कर ने सुना दिया अपना दो टूक फैसला
दमदार फॉर्म में मोहम्मद सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मोहम्मद सिराज को ही बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकता है। जिसकी घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है। दरअसल, आईसीसी को 15 अक्टूबर तक भारत को अपनी अपडेटेड टीम भेजनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर देगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें