T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड की तैयारियां जोरों पर हैं। 16 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होगा। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों के ओपनर्स को रैंकिंग दी है। इस लिस्ट में भारत की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरा नंबर मिला है।
How do the opening pairs stack up at the #T20WorldCup?https://t.co/E0gv7RliOc
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 10, 2022
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी को मिली पहली रैंक
पहले नंबर पर पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) काबिज हैं। आपको बता दें कि आईसीसी ने पिछले प्रदर्शन और हाल के फॉर्म को देखते हुए टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) की ओपनिंग पार्टनरशिप को रैंक किया है।
बाबर आजम
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 3
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 43.41 / 130.03
लेटेस्ट T20I स्कोर: 4, 87*, 9, 36, 8
मोहम्मद रिजवान
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग-1
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 52.53 / 128.57
लेटेस्ट T20I स्कोर- 1, 63, 88, 8, 88*
दूसरे नंबर पर रोहित-राहुल की जोड़ी
लिस्ट में दूसरे नंबर भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं। जो पांच साल से अधिक समय से सबसे बेहतरीन जोड़ी में से एक हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ये जोड़ी पिछले साल की टी20 वर्ल्डकप की बुरी यादों को पीछे छोड़ते हुए इस बार भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। राहुल पिछले साल टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख स्कोरर थे, लेकिन रोहित के पास सबसे बड़ा स्कोर करने की क्षमता है साथ ही इस बार वो कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे।
केएल राहुल
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग- 14
करियर औसत / strike rate: 39.57 / 140.40
लेटेस्ट T20I स्कोर- 57, 51*, 1, 10, 55
रोहित शर्मा
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग- 16
कैरियर औसत / strike rate: 31.94 / 140.59
लेटेस्ट T20I स्कोर- 0, 43, 0, 17, 46
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें