T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पहुंच गई है और प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां कई लोग इस टीम से संतुष्ट हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली इससे असंतुष्ट नज़र आ रहे हैं। उनके मुताबिक भारत ने अपने सबसे महंगी कार को गैरैज में ही रख रखा है।
ब्रेट ली ने की इस खिलाड़ी की वकालत
दरअसल ब्रेट ली ने टीम इंडिया में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक की वकालत की है। ब्रेट ली ने खलीज टाइम्स नामक चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि ‘उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है और आप उसे गैरेज में रख देते हैं तो उस कार के होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।’
उन्होंने आगे उमरान मलिक का पक्ष लेते हुए ये भी कहा कि ‘हां, वह युवा है, हां, वह रॉ हैं, लेकिन वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, इसलिए उसे टीम में ले जाएं, उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएं जहां गेंद उड़ती है। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला व्यक्ति और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में अंतर होता है।’
बता दें कि भारतीय टीम ने सितंबर के महीने में अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया था। वहीं ऐलान के कुछ दिनों बाद ही टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। वहीं उनकी जगह किसे खिलाया जाएगा इसके ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By