T20 WC 2022, IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान के लिए खुशखबरी है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे। वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। पाकिस्तान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान भारत के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इस मैच के लिए शाहीन शाह फिट हो चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इसकी जानकारी दी है।
अभी पढ़ें – गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO
पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर क्या है?
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर भी है। लेग स्पिनर उस्मान कादिर खुद को चोटिल कर बैठे हैं। उनकी उंगली में हेयर लाइन फ्रैक्चर है। पाकिस्तानी चैनल डॉन न्यूज से बात करते रमीज राजा ने कहा कि ‘हम देखेंगे कि हमारे पास इस खिलाड़ी के अलावा क्या विकल्प है, फखर जमान भी बेहतर हो रहे हैं। वह भी जल्द पूरी तरह फिट हो जाएंगे।’
घुटने की चोट से परेशान थे शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान टीम के स्टार लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने एशिया कप को मिस किया। फिर इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं।
वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं शाहीन शाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन रमीज राजा ने बताया है कि ‘उन्होंने हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी से बात की है। शाहीन भारत के खिलाफ मैच के लिए 110 फीसदी फिट हैं। वह अपनी लय हासिल करने के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले दो अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं।’
शाहीन शाह अफरीदी का खासियत क्या है?
इस वक्त वह पाकिस्तान टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं। शाहीन की स्पीड और अंतर आती हुई गेंदें उनकी ताकत हैं। खास बात ये भी है कि शाहीन टी-20 इंटरनेशनल में करीब 70% मैचों के पहले ओवर में विकेट चटकाते हैं।
भारत के लिए खतरा हो सकते हैं शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली को भी आउट किया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। यह वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों पहली हार थी। इस बार भी वह भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By