नई दिल्ली: जहां एक ओर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर डोमेस्टिक क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) की शुरुआत हो चुकी है। 26 दिन तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन मंगलवार को कई टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच मोहाली में खेले गए मैच में कर्नाटक के एक बल्लेबाज ने ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते ही रह गए।
देवदत्त पडिक्कल ने ठोकी सेंचुरी
कर्नाटक की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के ओपनर और तूफानी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आते ही रन बरसाना शुरू कर दिया। देवदत्त ने 62 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 124 रन कूट डाले। उनकी शानदार सेंचुरी देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे।
End Innings: Karnataka – 215/2 in 20.0 overs (Abhinav Manohar 7 off 4, Devdutt Padikkal 124 off 62) #KARvMAH #SyedMushtaqAliT20
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 11, 2022
---विज्ञापन---
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 17 गेंदों में 28 और मनीष पांडे ने 38 गेंदों में 50 रन कूटे। कर्नाटक ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 215 रन बनाए। पडिक्कल ने इससे पहले 11 नवंबर 2019 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 122 रन जड़े थे। हाल ही वे बेंगलुरू में खेली गई महाराजा टी 20 ट्रॉफी में जबर्दस्त प्रदर्शन कर लौटे हैं। वे शानदार फॉर्म में हैं। इसके चलते उनसे इस टूर्नामेंट में तूफानी प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Century for Devdutt Padikkal against Maharashtra. Terrific start for the Karnataka opener. #CricDomestic pic.twitter.com/tLPw0xzwme
— CricDomestic (@CricDomestic_) October 11, 2022
महाराष्ट्र की खराब शुरुआत
महाराष्ट्र के ज्यादातर गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के 4 विकेट महज 20 रन पर आउट हो गए। कर्नाटक के गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने पहले तीन ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटका डाले। लीग मुकाबलों का आयोजन जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट और लखनऊ के 11 वेन्यू पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट में संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर है।
पहले दिन मंगलवार को टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 38 टीमों को कुल 5 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में 8-8 टीमें रहेंगी जबकि ग्रुप डी और ई में 7-7 टीमें रहेंगी। मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए किया जा रहा है। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
Edited By