IND vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका के बीच शनिवार को राजकोट में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की खतरनाक बल्लेबाजी देख क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने 91 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोक 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन जड़े। सूर्या को इस पारी के बाद पूरी दुनिया सलाम ठोक रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का भी बड़ा बयान आया है।
और पढ़िए –सूर्यकुमार की बैटिंग देख ‘डरा’ टीम इंडिया का प्राइम बॉलर, बीच मैदान में चूम लिए हाथ
सूर्यकुमार यादव के फैन हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार स्टाइल से दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपना फैन बना रहे हैं चाहे वो पाकिस्तान के ही क्यों ना हो। इसी कड़ी में सूर्या की पारी पर पाक के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कनेरिया ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सूर्या की तारीफों के पुल बांधे हैं और उन्हें क्रिकेट के दिग्गज एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल से भी ज्यादा बड़ा बताया है। कनेरिया ने कहा है कि नया यूनिवर्स बॉस सूर्यकुमार यादव ‘द बीस्ट’ है।’
उन्होंने आगे कह कि- ‘मैंने इनके बारे में पहले भी कहा है कि सूर्यकुमार यादव के जैसा खिलाड़ी जीवन में एक बार आता है। आज उसने जो 51 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली। कोई भी खिलाड़ी इसे दोहरा नहीं सकता है। आप एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की बात करते हो। लेकिन ये दोनों भी सूर्या के सामने फीके लगते हैं। वह टी20 क्रिकेट को एक अलग ही लेवल पर लेकर गए हैं।’
कप्तान हार्दिक पांड्या ने बांधे सूर्या की तारीफों के पुल
वहीं इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- सूर्या हर पारी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को आश्चर्यचकित करता रहा है। वह बस हमें बता रहा है कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उसे गेंदबाजी कर रहा होता, तो उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे खुद निराशा होती।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें