SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका ने बड़ी जीत दर्ज की है। उसने आयरलैंड को पारी और 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आयरलैंड टीम की तारीफ की। नीचे पढ़िए उन्होंने क्या कहा…
आयरलैंड एक बहुत अच्छी टीम है- दिमुथ
मैच जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि ‘आयरलैंड एक बहुत अच्छी टीम है और उन्होंने बांग्लादेश में अच्छा खेला। वे सीखेंगे और भविष्य में एक अच्छी टीम बनेंगे। पहली पारी में विकेट सूखा लग रहा था और हमें पता था कि इन हालात में कैसे स्पिन करनी है। क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा था।’
Prabath Jayasuriya spins his way to🔟wickets for just 1️⃣0️⃣8️⃣ runs against Ireland!🔥
#SLvIRE #LionsRoar pic.twitter.com/wsK8493WMD— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) April 18, 2023
---विज्ञापन---
कप्तान ने की प्रभात जयसूर्या की तारीफ
आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों पारियों में 10 विकेट लेने वाले प्रभात जयसूर्या को लेकर कप्तान दिमुथ ने कहा कि ‘वह जानते थे कि उन्हें क्या करना है। उसके पास धैर्य है और वह जानता है कि किस क्षेत्र में हिट करना है। मैं सिर्फ उसे गेंद देता हूं और वह बाकी काम करता है।’
Having played four of his six Tests in Galle, Sri Lanka's Prabath Jayasuriya is tearing it up 🔥 pic.twitter.com/EPXSI3ICkE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 18, 2023
प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 7 दूसरी में 3 विकेट लिए
इस मैच श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए। वह श्रीलंका की जीत के हीरो रहे। पहली पारी में उन्होंने 7 जबकि दूसरी इनिंग में 3 विकेट निकाले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उनकी गेंदों पर आयरलैंड के बल्लेबाज टिक भी नहीं सके और एक के बाद एक विकेट गिरते गए।
मैच का हाल
पहले टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी 591/6 के स्कोर पर घोषित की थी, जवाब में आयरलैंड टीम पहली पारी में 143 सिमट गई फिर फॉलोऑन खेलते हुए 168 के स्कोर ही बना सकी। इस तरह श्रींलका ने पारी और 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।