SL vs IRE: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 10 रन से बड़ी और करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही मेजबान श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले के पांचवें दिन आयरलैंड की दूसरी पारी 202 के स्कोर पर सिमट गई और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मैच का पूरा हाल
आयरलैंड ने पहली पारी में 493 रन बनाए थे। पहली पारी में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 103 और लोचन टकर ने 111 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं। इसके अलावा कप्तान एंड्रय बैलबर्नी ने 95 रनों का योगदान दिया था। वहीं श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले थे।
Test win No. 💯 for Sri Lanka 🙌
Ireland's 492 becomes the highest Test total in an innings defeat! https://t.co/FjC9pjuoXp | #SLvIRE pic.twitter.com/9eEyjGmKJo
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2023
श्रीलंका के लिए इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
आयरलैंड के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में कमाल किया इस टीम के लिए टॉप 4 खिलाड़ियों ने 2 दोहरे शतक और 2 शतक बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 205 और कुसल मेंडिस ने 254 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 और एंजलो मैथ्यूज ने 100 रन बनाए। श्रीलंका ने इन पारियों के दम पर पहली पारी में 3 विकेट खोकर 704 रन बनाए थे।
Sri Lanka complete an innings win in Galle on day five to complete a 2-0 sweep in the Test series against Ireland 👏https://t.co/FjC9pjuoXp | #SLvIRE pic.twitter.com/MyYbFZ6r8A
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2023
10 रनों से हारी आयरलैंड
श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 211 रनों की लीड ली थी। फिर जब आयरलैंड दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो 202 रन पर ही सिमट गई। टेस्ट के आखिरी दिन आयरलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए, लिहाजा आयरलैंड को 10 रनों से मैच गंवाना पड़ा। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने 5 जबकि प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट निकाले।
श्रीलंका की जीत के हीरो रहे प्रभात जयसूर्या
श्रीलंका की जीत के हीरो प्रभात जयसूर्या रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट निकाले। उनके अलावा रमेश मेंडिस ने कुल 6 विकेट चटकाए। रमेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। इस सीरीज के दो मैचों में 385 रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।