---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Gill ने आगे बढ़कर जड़ा गगनचुंबी छक्का, गायब हो गई गेंद, देखें VIDEO

नई दिल्ली। तीसरा वनडे जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। त्रिनिदाद में खेले गए इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 36 ओवर में 225 रन बनाए थे, बारिश ने […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Apr 4, 2025 18:40

नई दिल्ली। तीसरा वनडे जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। त्रिनिदाद में खेले गए इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 36 ओवर में 225 रन बनाए थे, बारिश ने खलल डाला तो डकबर्थ नियम के तहत मैच शुरू हुआ और जवाब में विंडीज टीम 137 रनों पर ढेर हो गई।

शुभमन गिल रहे जीत के हीरो

भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे। उन्होंने नाबाद 98 रन बनाए। खास बात ये भी है कि शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। गिल तीसरे वनडे में भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनका एक छक्का चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेग स्पिनर हेडन वॉल्श को जड़ा छक्का

गिल ने भारतीय पारी के 15वें ओवर में लेग स्पिनर हेडन वॉल्श को निशाना बनाया और उनकी दूसरी गेंद पर 104 मीटर का बड़ा छक्का जड़ा। क्रीज से निकलर जब गिल ने शॉट खेला तो गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई थी।

शतक से चूक गए गिल

22 साल के शुभमन गिल ने 98 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके पास पहला वनडे शतक जड़ने का आसान मौका था, लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया और वह शतक पूरा नहीं कर सके।

First published on: Sep 22, 2021 08:28 AM
संबंधित खबरें