---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Shocking: फुटबॉल प्रेमियों पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज फुटबॉलर को मिली मौत की सजा

नई दिल्ली: जहां एक ओर फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर फुटबॉल फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्टों के अनुसार, 26 वर्षीय ईरानी पेशेवर फुटबॉलर आमिर नस्र-अजादानी को महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने के बाद फांसी की सजा सुनाई गई है। खिलाड़ी को ‘मोहरबेह’ […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Dec 14, 2022 10:05
Amir Nasr-Azadani
Amir Nasr-Azadani

नई दिल्ली: जहां एक ओर फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर फुटबॉल फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्टों के अनुसार, 26 वर्षीय ईरानी पेशेवर फुटबॉलर आमिर नस्र-अजादानी को महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने के बाद फांसी की सजा सुनाई गई है। खिलाड़ी को ‘मोहरबेह’ करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस फारसी शब्द का इस्तेमाल मोटे तौर पर ‘भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ के लिए किया जाता है। ईरान में हाल के महीनों में सर्वोच्च नेता अली खमेनेई के शासन के खिलाफ लोगों ने विद्रोह कर दिया है।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने गोली की रफ्तार से दागा गोल, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

कौन हैं आमिर नस्र-आजादानी?

नस्र-अजादानी मध्य ईरान के एक शहर इस्फ़हान के रहने वाले एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं। एक डिफेंडर के रूप में खेलते हुए उन्होंने सेपहान में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह 2015 में राह अहान क्लब चले गए। एक साल के बाद नस्र-अज़ादानी Tractor S.C में चले गए जहां उन्होंने चोट लगने से पहले कुछ सीजन बिताए। ठीक होने के बाद उन्होंने गोल-ए रेहान, सिपाहान नोविन और ईरानजावन एफसी का प्रतिनिधित्व किया।

ये हैं आरोप 

फुटबॉलर के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। नस्र-अज़ादानी ईरान में चल रही अशांति के बीच महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रहे हैं। महसा अमिनी की मौत के बाद से ईरान को देशव्यापी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अमिनी को हिजाब पहनने के नियमों का पालन नहीं करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने अपने जादू से तोड़ दी क्रोएशियाई डिफेंस की कमर, अर्जेंटीना 8 साल बाद फाइनल में

खिलाड़ियों ने नहीं गाया राष्ट्रगान

फीफा विश्व कप 2022 के दौरान ईरानी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रगान नहीं गाकर शासन के खिलाफ विरोध जताया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि शासन ने कर्नल एस्माईल चेराघी की कथित हत्या के लिए नस्र-अज़ादानी और ईरान की स्वैच्छिक अर्धसैनिक सेवा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कर्नल चेराघी की हत्या के लिए इस्फ़हान से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फुटबॉलर नस्र-अज़ादानी के तीनों में शामिल होने की सूचना है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 11:36 PM
संबंधित खबरें