---विज्ञापन---

‘देखिए हमारी कितनी आलोचना होती है…’ PCB चीफ के पास शिकायत लेकर पहुंचे बाबर आजम

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज़ राजा ने टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। पाकिस्तान की टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान टीम अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सवालों के घेरे में रही है। फैंस मीडिल ऑर्डर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 8, 2022 10:54
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज़ राजा ने टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। पाकिस्तान की टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान टीम अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सवालों के घेरे में रही है। फैंस मीडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

अभी पढ़ें Women Asia Cup 2022: पाकिस्तान की ये 1 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ी भारी, 13 रनों से मिली करारी हार

---विज्ञापन---

‘देखिए हमारा कितना आलोचना होता है’

समा टीवी से बातचीत के दौरान रमीज ने कहा है कि प्रशंसकों के पास स्वामित्व है। वे पाकिस्तान को एकजुट करते हैं, प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। इस टीम में हर कोई भावनात्मक रूप से शामिल है। बाबर आजम अक्सर मुझसे कहते हैं ‘देखिए हमारा कितना आलोचना होता है’। मैं उनसे कहता हूं, ‘खुश रहो कि क्रिकेट पाकिस्तान में किसी अन्य खेल की तरह नहीं है जहां लोग उनकी परवाह नहीं करते हैं। जब लोग लगे होंगे, तो वे राय बनाएंगे। जब तक वे रचनात्मक हैं, किसी को कोई समस्या नहीं है।

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की उपलब्धियों के बारे में और बात करते हुए, रमिज़ ने पिछले महीने टी 20 विश्व कप के साथ-साथ एशिया कप में भारत पर जीत को याद किया और जोर देकर कहा कि लोगों को उन प्रदर्शनों को हमेशा याद रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें बुमराह-जडेजा के बिना भी World Cup जीतेगी टीम इंडिया… रवि शास्त्री ने 1 लाइन में बता दिया खास प्लान

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने नहीं जाएंगे रमिज राजा

रमीज राजा ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान का मैच देखने नहीं जाएंगे। समा टीवी से बातचीत के दौरान रमीज ने कहा है कि उनके पास भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने का टेंपरामेंट नहीं है। वह मैच के दौरान अन्य लोगों से लड़ भी बैठते हैं, जिस वजह से वह इस बार अपने घर पर बैठकर ही मैच देखेंगे। रमीज राजा ने बताया कि मैं भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ हूं और यही कारण है कि मैं मैच देखने नहीं जाता, क्योंकि वहां लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा मगर मैंने मना कर दिया। मैं घर पर बैठकर ही मैच देखूंगा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें