नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान की फुटबॉल टीम बुधवार को बेंगलुरु में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगी। महत्वपूर्ण मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आधे से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुंबई से बेंगलुरु की फ्लाइट छूट गई।
वीजा संबंधी प्रक्रिया में समय लगा
पाकिस्तान टीम के प्रबंधक हसनैन हैदर के अनुसार, हम 1:30 बजे मुंबई पहुंचे, लेकिन पासपोर्ट कंट्रोल ऑफिस में कोई अधिकारी नहीं था। वे 30 मिनट के बाद आए और हमें वीजा फॉर्म सहित कुछ फॉर्म भरने को दिए, जिन्हें हमने पहले ही भरकर जमा कर दिया था। अधिकारी ने कहा कि पहले ग्रुप के साथ पूरी प्रक्रिया में कुछ समय लगा, जिसमें छह खिलाड़ी और छह टीम अधिकारी शामिल थे। उन्होंने सुबह 3:55 बजे अपनी फ्लाइट ली। हालांकि, 14 खिलाड़ियों और छह अधिकारियों के दूसरे ग्रुप की उड़ान छूट गई क्योंकि उनके फॉर्म को मंजूरी मिलने में समय लग गया।
MATCH DAY ⚽
The Football fever is on! #INDvsPAK, a historic rivalry on the ground.
---विज्ञापन---🗓️ Today ⏰ 7:30 PM onwards…
LIVE on DD Bharati 📺#SAFFChampionship2023 pic.twitter.com/JxAonsYKDl
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 21, 2023
कई खिलाड़ियों को नींद नहीं आई
रिपोर्ट के अनुसार, अगली उड़ान के साथ खिलाड़ियों के होटल पहुंचने की संभावना है। हसनैन ने कहा- “खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन जाहिर है कि वे अच्छी स्थिति में नहीं हैं। उनमें से किसी को भी नींद नहीं आई है और हम लगभग 17 घंटे से सफर कर रहे हैं।”
मैच को रीशेड्यूल कराने की लगाई थी गुहार
बता दें कि SAFF ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (PFF) की ओर से इंडिया-पाकिस्तान मैच को रीशेड्यूल करने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। SAFF ने PFF को जवाब दिया, “हम आपके वीजा की स्थिति से अवगत थे, लेकिन ब्रॉडकास्टर सहित कई हितधारक शामिल हैं, हम 21 तारीख को आपके मैच को फिर से निर्धारित करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि यह पूरी चैंपियनशिप को खतरे में डाल सकता है।”