SAFF Championship 2023: सैफ चैंपियनशिप में लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी कर रही भारतीय फुटबॉल टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कोच इगोर स्टिमैक को 27 जून को कुवैत के खिलाफ भारत के आखिरी गेम के दौरान लाल कार्ड मिलने के बाद दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ ने दो मैचों का प्रतिबंध और 500 डॉलर का जुर्माना लगाया है।
इस जुर्माने के बाद भारतीय टीम के कोच 1 जुलाई को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। अगर भारतीय टीम इसे जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर लेती है तो 4 जुलाई को होने वाले खिताबी मैच में भी टीम को उनकी कमी खलेगी।
मैच में खराब व्यवहार के चलते मिला जुर्माना
कुवैत खेल के दौरान अधिकारियों के खिलाफ उनके व्यवहार के लिए क्रोएशियाई कोच को दो पीले कार्ड मिले और उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया। पिच से बाहर निकलते समय उन्हें अधिकारियों के साथ बहस करते देखा गया। SAFF के महासचिव अनवारुल हक ने शुक्रवार को स्टिमैक पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया और खुलासा किया कि अनुशासनात्मक समिति ने उनके व्यवहार को बहुत आक्रामक पाया।
पाकिस्तान के खिलाफ भी मिला था रेड कॉर्ड
SAFF कप 2023 के 14वें संस्करण में अपनी हरकतों के लिए स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक पाकिस्तानी फुटबॉलर को भारत के शुरुआती गेम में थ्रो-इन लेने से रोका और सीधे लाल कार्ड प्राप्त किया। इसके चलते उन्हें नेपाल के खिलाफ मैच में भी बाहर ही बैठना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सीधे कुवैत के खिलाफ वापसी की लेकिन वहां पर भी व्यवहार के चलते कोच को एक और रेड कॉर्ड मिल गया।