नई दिल्ली: भारत की फुटबॉल टीम ने SAFF चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान को 4-2 से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 90 मिनट के निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं।
इसके बाद अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इसमें एक भी गोल नहीं हो सका। फिर अंतत: पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा निकला। भारत ने लेबनान को 4-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में भारत का मुकाबला कुवैत से होगा। जिसने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर क्वालिफाई किया है। फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को 7.30 बजे से खेला जाएगा।
A clinical penalty shootout sees INDIA 🇮🇳 progress to the #SAFFChampionship2023 FINAL!💙#LBNIND ⚔️ #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/RH2luMdcOt
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 1, 2023
---विज्ञापन---
सुनील छेत्री, अनवर अली, महेश सिंह और उदांता सिंह ने दागे गोल
पेनल्टी शूटआउट में सुनील छेत्री, अनवर अली, महेश सिंह और उदांता सिंह ने गोल दागे। टीम इंडिया सैफ चैंपियनशिप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उसने पहले पाकिस्तान और नेपाल को शिकस्त दी थी। वहीं, कुवैत के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप अनवर अली के आत्मघाती गोल के कारण 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। भारत ने लेबनान को हराकर जीत के क्रम को जारी रखा है।
छेत्री बोले- हम आराम करेंगे
भारत ने इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के लीग मैच में लेबनान को बिना गोल ड्रॉ पर रोका था। उसके बाद टूर्नामेंट के फाइनल में उसे 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत 13वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। वह सबसे ज्यादा आठ बार चैंपियन बना है। चार बार टीम उप-विजेता रही है। मैच के बाद छेत्री ने कहा, ”यह मुकाबला काफी कड़ा था। लेबनान के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। अभी फाइनल के बारे में हम नहीं सोच रहे। यहां से जाने के बाद आराम करेंगे और फिर फाइनल की तैयारी करेंगे।”
कोच पर लगा है प्रतिबंध
भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान दूसरी बार रेड कार्ड दिखाया गया था। स्टिमैक को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी रेड कार्ड दिखाया गया था। इस कारण वह नेपाल के खिलाफ मैच में डग आउट से बाहर थे। स्टिमैक पर कुवैत के खिलाफ रेड कार्ड मिलने के कारण दो मैचों का प्रतिबंध और जुर्माना लगाया गया है।