नई दिल्ली: दुनियाभर में एक से एक बल्लेबाज और गेंदबाज हुए हैं और जब मुकाबला दो दिग्गज टीमों के खिलाड़ियों बीच हो तो इसका रोमांच अलग ही हो जाता है। ऐसा ही नजारा इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सामने आ रहा है। शनिवार को इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। नमन ओझा ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय दिग्गज और इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर इस मुकाबले में डक पर आउट हो गए।
अभी पढ़ें – ISL 2022: 7 अक्टूबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, यहां देखें पूरा शेड्यूल
स्टंप उड़ाते हुए निकल गई गेंद
49 साल के सचिन तेंदुलकर को 40 साल के नुवान कुलसेकरा की तूफानी ऑफ कटर ने आउट किया। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नुवान ने सचिन को निशाना बनाया। नुवान ओवर द विकेट दौड़ते हुए आए और जैसे ही उन्होंने ऑफ कटर बॉल डाली ये टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
The captain has been eliminated at the start of the game. Will @indialegends be able to survive after this 🤐
---विज्ञापन---Keep watching #RoadSafetyWorldSeries, live now only on #ColorsCineplex, @justvoot, @CCSuperhits and @Sports18.#IndiaLegends #SriLankaLegends #RSWS2022 pic.twitter.com/Nr77yECkW1
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) October 1, 2022
ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि सचिन इससे पहले संभलने की भी कोशिश कर पाते, उनका ऑफ स्टंप उड़कर दूर जा गिरा। नुवान की ये गेंद देख सचिन दंग रह गए। नुवान ने 3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने सुरेश रैना को 4 और युवराज सिंह को 19 रनों पर आउट किया। हालांकि वे ओपनर नमन ओझा को आउट नहीं कर सके। नमन ने 71 गेंदों में 108 रनों की तूफानी पारी खेली।
अभी पढ़ें –
श्रीलंका के लिए खेले 58 टी 20
नुवान के करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले। टी 20 के 58 मैचों में उन्होंने 66, वनडे के 184 मैचों में 199 और टेस्ट के 21 मैचों में 48 विकेट चटकाए। हालांकि अब ये गेंदबाज दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ मंच साझा करता नजर आता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By