RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। मैच हारने के बाद प्रजेंटेशन के दौरान धोनी ने इस हार का ठिकरा मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर फोड़ा।
‘हमें स्ट्राइक रोटेशन की जरूरत थी’
धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में हमें कुछ और स्ट्राइक रोटेशन की जरूरत थी। स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उनके पास अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। यह इतना मुश्किल नहीं था। मिडिल ओवर में बहुत डॉट बॉल आईं। अगर गेंद पड़ने के बाद रुक कर आ रही थी और टर्न ले रही थी तब तो ठीक है। लेकिन यहां ऐसा नहीं था। हमारी बल्लेबाज के रूप में आखिरी जोड़ी थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में आप इतने आक्रामक नहीं हो सकते। नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए बहुत ओवर बाकी थे। हम और सिंगल ले सकते थे।
और पढ़िए – Courtney Walsh: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कर्टनी वॉल्स को हेड कोच से हटाया, टीम का खराब प्रदर्शन पड़ा भारी
मैं गेंदबाज की गलतियों का इंतजार करता हूं
धोनी ने आगे कहा कि ‘मैं इंतजार करता हूं और गेंदबाज के गलतियां करने का इंतजार करता हूं। आखिरी ओवर में गेंदबाज थोड़ा दबाव में था। आपको स्वयं को बैक करने की जरूरत होती है। मेरी ताकत सीधे स्ट्रोक लगाना है। यहां पर कुछ ओस थी कुछ ओवरों के बाद बैटिंग करना आसान हो गया था।
और पढ़िए – IPL 2023: इस मामले में MS धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा, 19वीं बार जीता यह खिताब
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।