Rohit Sharma: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें कोरोना ने जद में ले लिया है। शमी के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम इंडिया में जगह मिली है। शमी की जगह उमेश यादव को ही क्यों टीम में शामिल किया गया है, इस पूरे मामले पर कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: मैच से पहले विराट कोहली और सूर्या ने की खास तैयारी, वीडियो हो रहा वायरल
कई प्लेयर चोटिल तो कुछ बीमार हैं- रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘हमारे पास कुछ विकल्प थे, लेकिन उनमें से कई प्रसिद्ध कृष्णा की तरह घायल हैं। मोहम्मद सिराज काउंटी खेल रहे हैं और हम नहीं चाहते कि वह शायद एक या दो गेम खेलने के लिए इतना लंबा सफर तय करके यहां पहुंचे। यह उचित नहीं होगा।
‘शमी का सीरीज से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण’
रोहित शर्मा ने कहा कि जाहिर है, शमी का सीरीज से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, आवेश खान एशिया कप में काफी बीमार थे और उन्हें ठीक होने के लिए कुछ समय चाहिए। फिटनेस के नजरिए से, उन्हें कुछ समय चाहिए और अपनी फिटनेस को फिर से बनाना होगा। इन सभी बातों पर विचार किया गया है। उमेश, शमी जैसे खिलाड़ी जो लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं, उनमें से किसी के नाम पर भी विचार करने की जरूरत नहीं है।’
उमेश ने आईपीएल में कैसी गेंदबाजी की- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘शमी और यादव जैसे खिलाड़ियों ने जिस भी फॉर्मेट में खेला है, उन्होंने खुद को खिलाड़ी के रूप में साबित किया है। अगर वे फिट हैं और ठीक हैं, तो उन्हें टीम में वापस बुलाया जाएगा। हमें उनके फॉर्म को देखने की जरूरत नहीं है, हमने देखा कि उमेश ने आईपीएल में कैसी गेंदबाजी की’।
अभी पढ़ें – छा गया पहलवान! बजरंग पूनिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बने देश के नंबर 1 रेसलर
उमेश यादव को क्यों किया गया टीम में शामिल?
उमेश यादव के चयन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘उन्होंने वास्तव में आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की, वह गेंद को स्विंग करते हैं, तेज गेंदबाजी करते हैं. यह सोचना सच में बहुत आसान था, यह हमारे लिए ज्यादा चर्चा का विषय नहीं था। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत सारे खिलाड़ियों को आजमाया है। हम अपनी विचार प्रक्रिया और हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं, इसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं’।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By