IND vs NZ, World Cup 2023: भारतीय टीम 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद फिर दोनों टीमों के बीच लगातार यह दूसरा सेमीफाइनल होगा। टीम इंडिया की बात करें तो लीग स्टेज की एकमात्र अजेय टीम रही है जिसने सभी 9 मुकाबले जीते हैं। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अब उम्मीद है कि टीम उनकी कप्तानी में तीसरी बार विश्व चैंपियन भी बनेगी। इसी बीच भारतीय कप्तान की बढ़ती उम्र को देखते हुए उनके आखिरी वर्ल्ड कप होने की भी अटकलें लग रही हैं।
क्या रोहित शर्मा का यह आखिरी वर्ल्ड कप?
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने इस पर बड़ा बयान भी दिया। दरअसल वानखेड़े रोहित का होमग्राउंड है। सेमीफाइनल मुकाबला यहीं खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया यहां कब अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेगी, यह साफ नहीं है। इसी को लेकर जब काले से सवाल पूछा गया कि, क्या वानखेड़े पर यह रोहित का आखिरी मुकाबला होगा या यह रोहित का आखिरी वर्ल्ड कप है, तो इस पर उन्होंने खुलकर जवाब दिया।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला?
India's bowling coach Paras Mhambrey assesses the unique value of each bowler in his high-performing setup 👌#CWC23https://t.co/lCQH5s7sIJ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 13, 2023
अमोल काले ने एएनआई से कहा कि,”मुझे ऐसा नहीं लगता है कि यहां रोहित का यह आखिरी मुकाबला होगा। इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रोहित काफी अच्छा खेल रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।” रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। उनके बल्ले से 500 से ऊपर रन निकल चुके हैं। लगभग हर मुकाबले में उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल के लिए क्या हैं नियम? नहीं हुआ मैच तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
A special ask that India managed to fulfill 🎉
Read about a challenge that the side gave themselves ahead of their #CWC23 campaign.https://t.co/roSQymnlW9
— ICC (@ICC) November 13, 2023
वानखेड़े में मिली थी विशाल जीत
टीम इंडिया का वानखेड़े में वर्ल्ड कप के लिहाज से रिकॉर्ड शानदार है। इसी मैदान पर 2011 में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। मौजूदा वर्ल्ड कप में भी इसी मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों की करारी शिकस्त दी थी। इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा कीवी टीम पर भारी नजर आ रहा है। लेकिन आईसीसी नॉकआउट के पुराने रिकॉर्ड भारतीय फैंस को डरा रहे हैं।