Rohit Sharma: तीसरे टी-20 में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने तीसरा मैच जीतने के बाद मैच प्रेजेंशन में बताया कि अगले मैचों में उनकी मौजूदगी होगी या नहीं, उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, यह ठीक है, हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह ठीक रहेगा।’ आपको बता दें कि मैच के ओवर की तीसरी गेंद खेलते समय कप्तान को चोट लगी थी।
7⃣6⃣ off 4⃣4⃣! 👍 👍@surya_14kumar set the stage on fire 🔥 🔥 & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the third #WIvIND T20I to take 2-1 lead in the series. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/RpAB69ptVQ pic.twitter.com/gIM7E2VbKU
— BCCI (@BCCI) August 2, 2022
मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। वह 5 गेंदों में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा थे, इसी दौरान उनकी कमर की मांसपेशी में खिंचाव आ गया, लिहाजा उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
बीसीसीआई भी दिया था अपडेट
रोहित शर्मा मैदान से बाहर गए तो बीसीसीआई ने एक अपडेट दिया था। एक ट्वीट में बीसीसीआई ने बताया कि ‘टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कमर में ऐंठन है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है।’
और पढ़िए – 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल
सूर्युकमार यादव ने मोर्चा संभाला
रोहित शर्मा के बाहर जाने के बाद भारतीय बल्लेबाज सूर्युकमार यादव ने मोर्चा संभाला और 76 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत की जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने आसानी से 165 रनों का पीछा किया और मैच को सात विकेट से जीत लिया। अब सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त ले ली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By