Roger Federer Praised Coco Gauff: यूएस ओपन की नई चैंपियन कोको गॉफ की उम्र महज 19 साल है, लेकिन उन्होंने बड़ा कारनामा कर दुनिया को चकित कर दिया है। गॉफ ने वुमन सिंगल्स के फाइनल में आर्यना सबलेंका को 2-6, 6-3 और 6-2 से हराकर चैंपियन बनीं। 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
गॉफ इससे पहले 15 साल की उम्र में विंबलडन इतिहास में सबसे कम उम्र की क्वालीफायर थीं। इसके साथ ही वह 2019 में अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू में चौथे दौर में भी पहुंच गई थीं। पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी उन्होंने जगह बनाई थी, हालांकि वे खिताब नहीं जीत पाईं, लेकिन शनिवार को उन्होंने यूएस ओपन का टाइटल जीतकर अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया। कोको की इस जीत पर टेनिस स्टार रोजर फेडरर भी मुरीद बन गए हैं।
Inspirational win @CocoGauff 🎉,
Been watching your 🎾 and following you for years. It’s great to see so much hard work and passion being rewarded.
You shine brighter than ever🌟#TEAM8 pic.twitter.com/BmtEnOz9O0— Roger Federer (@rogerfederer) September 10, 2023
---विज्ञापन---
”मैं आपको कई साल से फॉलो कर रहा हूं”
उन्होंने एक्स पर कोको गॉफ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- प्रेरणादायक जीत कोको गॉफ। मैं आपको कई साल से फॉलो कर रहा हूं। साथ ही आपके मैचों पर नजर रख रहा हूं। इतनी कड़ी मेहनत और जुनून को पुरस्कृत होते देखना बहुत अच्छा है। आप पहले से कहीं ज्यादा उज्जवल होकर चमकीं।
जीत के बाद मिले 25 करोड़ रुपये
गॉफ को इस जीत पर 25 करोड़ रुपये मिले हैं। जीत के बाद उनकी आंखों में आंसू छलक गए। उन्होंने इस अवसर पर अपने परिवार को गले लगाया। खास बात यह है कि बचपन से ही टेनिस के प्रति जुनून के चलते कोको यूएस ओपन में अपनी आदर्श सेरेना और वीनस विलियम्स को देखने जाती थीं। वह महज 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेल रही हैं। कोको गॉफ का बचपन का एक वीडियो भी यूएस ओपन के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं।