नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान दमदार प्रदर्शन किया था। यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं। 14 मैचों में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149.53 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। आईपीएल के बाद रिंकू ने खुद के लिए समय निकाला और वह छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच गए।
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं फोटोज
विस्फोटक बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की है। जिसमें मालदीव के बेहतरीन नजारे देखने को मिले हैं। तस्वीरों में वह समुंदर के नीले पानी में आधे डूबे हुए तो वहीं अपने सिक्स-पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए देखे जा सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिंकू सिंह के फैंस खुश
ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिंकू के इस अवतार को देखकर फैंस खुश हो गए हैं। वे अपने आप को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने भी तस्वीर पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा- रिंक्स…
मिडल ऑर्डर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने 4 अर्धशतक जड़े। हालांकि केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही क्योंकि वह 14 मैचों में से केवल छह जीत हासिल कर सकी। पॉइंट्स टेबल में वह सातवें स्थान पर रही।